आज फ़िल्म '2 स्टेट्स' के ट्रेलर और पोस्टर में आजकल अर्जुन कपूर नजर आ रहे है लेकिन इस फ़िल्म के लिए पहले शाहरुख, रणबीर कपूर और सैफ अली खान को प्रस्ताव दिया गया था। इसकी जानकारी खुद फ़िल्म के निर्माता साजिद नाडियावाला ने दी।
करण जौहर और साजिद नाडियावाला के निर्माण और अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। फ़िल्म की कहानी चेतन भगत के नोवल '2 स्टेट्स' पर आधारित है।
फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर साजिद नाडियावाला ने बताया कि पहले वह इस फ़िल्म के लिए शाहरुख, सैफ और रणबीर को लेकर सोच रहे थे लेकिन फिर करण आये और कहने लगे कि चलो इसे अर्जुन कपूर को लेकर बनाते है, और इसके बाद मेरे सर से बोझ उतर गया। हालाँकि जब मैंने अंतिम प्रोडक्ट को देखा तो, मुझे लगा कि करण इस फैंसले को लेकर बिलकुल सही थे।
साथ ही साजिद अब अर्जुन के साथ इस फ़िल्म में काम कर के बहुत खुश भी है। वह कहते है, "मैं इस फ़िल्म में अर्जुन को लेकर गर्व महसूस कर रहा हूँ क्योंकि मैंने उसे बड़े होते हुए देखा है। मैं उसके पिता बोनी कपूर और मोना कपूर को भी बहुत अच्छे से जनता हूँ। अब जब मैंने उन्हें फ़िल्म में काम करते हुए देखा तो मुझे फख्र महसूस हो रहा है।
वहीं अर्जुन भी अपनी इस फ़िल्म को लेकर बहुत खुश है वह कहते है कि उनके लिए इस फ़िल्म में काम करना एक सपने के पूरे जैसा होना है। नॉवेल पर आधारित इस कहानी को पहले मैंने अपनी माँ की अलमीरा में देखा था। लेकिन यह फ़िल्म मेरे पास 'इश्कजादे' के बाद आई है।मैं इस फ़िल्म के लिए बहुत उत्साहित हूँ क्योंकि यह फ़िल्म मेरी पहली फ़िल्म से बिलकुल अलग है।
इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर एक पंजाबी लड़के और आलिया भट्ट एक तमिल लड़की का किरदार निभा रही है। फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए आलिया कहती है कि मैंने एक दक्षिणी मॉडर्न लड़की का किरदार निभाया है। लेकिन यह किरदार दीपिका के 'चेन्नई एक्सप्रेस' के किरदार से अलग है।
Monday, March 03, 2014 20:08 IST