आमिर का शो 'सत्यमेव जयते' 2 मार्च यानी रविवार से शुरू हो चुका है। आमिर ने इस बार पहले एपिसोड में जिस मुद्दे को दर्शाया है वह है बलात्कार।
शो की शुरुआत में ही आमिर ने 16 दिसंबर को दिल्ली में हुए सामूहिक दुष्कर्म कांड को याद करते हुए कहा, "हमारे शो का पहला सीजन पूरा होने के बाद 16 दिसंबर को भयावह घटना घटी। इस घटना ने देश को हिला कर रख दिया। इससे लोगों की खासतौर पर युवाओं की सोच पर असर पड़ा। पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लोगों ने बड़े स्तर पर प्रदर्शनों में भाग लिया। "
साथ ही उन्होंने दुष्कर्म पीड़िताओं और उनके परिवार के सामने आने वाली कानूनी, मेडिकल और न्यायिक समस्याओं पर भी बात की। इस दो घंटे के शेा में आमिर ने देश के अनेक हिस्सों में बलात्कारों और सामूहिक दुष्कर्म की अनेक बर्बर घटनाओं का उल्लेख किया। इस दौरान लिस, अस्पतालों, न्यायपालिका के असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना रवैये की भी बात की गयी तो कई पीड़ितों ने अपने हालात को साझा किया।
आमिर खान ने देशवासियों से 'वन स्टॉप रेप क्राइसिस सेंटर' की मांग का समर्थन करने का आग्रह किया जिसका सुझाव न्यायमूर्ति उषा मेहरा आयोग की सिफारिशों में किया गया था।
Monday, March 03, 2014 20:11 IST