Bollywood News


क्या सलमान की जगह अब शाहरुख होंगे 'बिग बॉस' के मेजबान?

क्या सलमान की जगह अब शाहरुख होंगे 'बिग बॉस' के मेजबान?
​कलर्स की पार्टी में सलमान की अनुपस्थिति और शाहरुख की उपस्थिति ने एक बार फिर से इन ख़बरों को आगे धकेल दिया है कि क्या इस बार 'बिग बॉस' की मेजबानी शाहरुख करेंगे।

​चैनल द्वारा महानगर के ही एक होटल में आयोजित इस पार्टी में शाहरुख खान भी मौजदू थे। इसके अलावा अब तक कलर्स से मजबूती से जुड़े सलमान खान के 'बिग बॉस' की मेजबानी को लेकर शो के दौरान से ही ख़बरें आ रही है कि इस बार सलमान खान इस शो को होस्ट नहीं करेंगे। हालाँकि शाहरुख के अलावा शो के मेजबान के तौर पर रणबीर कपूर के नाम की भी चर्चा थी।

​​ ​​इसके अलावा ज्ञात हो तो सलमान की इस चैनल के साथ कुछ समय पहले खटपट भी हो गई थी।

End of content

No more pages to load