'सत्यमेव जयते' की मेजबानी कर रहे आमिर खान का मानना है कि वह अपने आप को इतने समय से मिल रही सद्भावना का सदुपयोग करना चाहते है और साथ ही वह यह भी चाहते है कि ऐसा दूसरे अभिनेता भी करें क्योंकि लोग उन पर ज्यादा ध्यान देते है।
आमिर कहते हैं, " अगर एक सेलिब्रिटी कोई काम करती है, तो उसमें उसे ज्यादा ध्यान मिलता है। लेकिन साथ ही दर्शक बहुत तेज है। वह सबकुछ समझते है। मैंने इतने सालों में जो सद्भावना कमाई है, मैं इसका हमेशा अच्छा उपयोग करूँगा। साथ ही मैं यह भी आशा करता हूँ कि ज्यादातर सेलिब्रिटी ऐसा करें ...इसे भी ज्यादा और इस से भी अच्छा।
हर रविवार को प्रसारित होने वाले इस शो के बारे में आमिर ने अगले एपिसोड के बारे में बताने से इंकार कर दिया। यह शो छः चैनल पर और छः भाषाओं में प्रसारित होता है। इसके अलावा इसे इटीवी तेलगु में भी प्रसारित किया जा रहा है।
जब आमिर से पूछा गया कि क्या वह इसमें दिल्ली में 23 वर्षीय महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मुद्दे को भी उठाएंगे, आमिर ने कहा, "हम अपने टॉपिक पर पहले से विचार नहीं कर सकते। इसीलिए मैं अभी इसके बारे में नहीं बता सकता। " अभी जो भी मैं कह सकता हूँ वह यह कि सभी टॉपिक्स बहुत महत्वपूर्ण है। और ये सभी ऐसे है जिनमें आप महसूस करेंगे कि हाँ ये सच में बहुत महत्वपूर्ण है और समय पर इसके बारे में सोचना बहुत जरुरी है।
Tuesday, March 04, 2014 19:29 IST