ऋतिक आजकल अपनी फ़िल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग दिल्ली में कर रहे है। लेकिन उन्हें मुश्किल तब आई जब, दिल्ली के फ्लाईओवर पुल पर वे हवाई स्टंट कर रहे थे। लेकिन इसके बाद वहाँ यातायात अराजकता फ़ैल गई। जिसके चलते शिकायत पर पुलिस ने 'बैंग बैंग' की शूटिंग रुकवा दी।
हालाँकि कास्ट और क्रू ने शिकायत वाले दिन पुलिस के आदेश का पालन किया। लेकिन फ़िल्म निर्माताओं को उस वक़्त और भी परेशानी का सामना करना पड़ गया जब अगले दिन अधिकारियों ने उन्हें फ़िल्म को रोकने के आदेश दे दिए।
एक सूत्र के अनुसार, "इसके बाद अनुमति की कमी के चलते फ़िल्म शूट करने के लिए शूट की जगह भी बदलनी पड़ी। जिसके कारण फ़िल्म के शिड्यूल के साथ-साथ उसके निर्माण पर भी असर पड़ा है।"
एक सूत्र के अनुसार, "ऋतिक आगे आए और उन्होंने शूट का एक दिन बचा लिया। जैसे ही ऋतिक को इस बात की जानकारी मिली उन्होंने इस मुद्दे को अपने हाथ में लेने का फैंसला किया। इसके बाद वह दिल्ली के पुलिस आयुक्त से मिले और यह सारा मामला निबटाया।
Wednesday, March 05, 2014 20:56 IST