बिग बी यानी अमिताभ बच्चन के फेसबुक प्रशंसकों की संख्या अब एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इसी ख़ुशी में, बिग बी ने अपने प्रशंसकों से मिले इस प्रेम और समर्थन के लिए उन्हें शुक्रिया अदा किया है।
उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, '1 करोड़! आप सभी को धन्यवाद, मैं अभिभूत हूं। दिन की शुरूआत कितनी अच्छी हुई है। '
साथ ही उन्होंने अपनी आगामी फ़िल्म 'भूतनाथनाथ रिटर्न्'' की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। "कम पार्टी विद दि भूतनाथ..रिलैक्स मैन।"
फेसबुक पर बिग बी को फॉलो करने वाले सिर्फ उनके सामान्य प्रशंसक ही नहीं है बल्कि इनके अलावा कई नामचीन हस्तियांभी है। जिनमें से शाहरूख खान भी एक है।
Thursday, March 06, 2014 17:20 IST