Bollywood News


सच कहने का साहस कम लोगों में होता है : आमिर

सच कहने का साहस कम लोगों में होता है : आमिर
अभिनेता आमिर खान को लगता है कि ऐसे लोग कम ही होते हैं, जो मन की बात कहने का साहस रखते हैं। लेकिन व्यक्तिगत तौर पर आमिर अपनी बात काफी सोच समझकर कहते हैं और कोशिश करते हैं कि उनकी बातों से लोगों को बेवजह बुरा न लगे। हाल में फरहान अख्तर की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' को लेकर वरिष्ठ अभिनेता नसीरूद्दीन शाह और आमिर आमने-सामने थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिल्मों या कलाकारों को लेकर अपने विचार सार्वजनिक तौर पर सीधे सपाट ढंग से रख सकते हैं, आमिर ने कहा, "कम ही लोगों में इतना साहस होता है कि वे जो महसूस करते हैं, वह कह दें। वे जो कहें, आवश्यक नहीं कि वह सही ही हो, लेकिन कम से कम वे अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र हैं।"

आमिर हालांकि अपनी बात कहने में काफी सावधानी बरतते हैं। उन्होंने कहा, "हममें से ज्यादातर लोग चुप ही रहते हैं। मैं सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहता, क्योंकि मुझे लगता है कि किसी को बुरा लग सकता है।"

End of content

No more pages to load