अब तक सलमान के साथ 'औजार' प्यार किया तो डरना क्या' और मैंने 'प्यार क्यूँ किया' और 'जय हो' जैसी फ़िल्में बना चुके सोहेल खान, को अब उनके बिना ही अपनी अगली फ़िल्म का निर्माण करना पड़ेगा।
लेकिन अब चर्चा है कि सोहेल की अगली फिल्म में सलमान की मुख्य भूमिका नहीं होगी।
चर्चा है कि सोहेल खान अब 'माई पंजाबी निकाह' नामक एक फिल्म बनाने जा रहे है। इस फिल्म में सोहेल नए कलकारों को काम करने का अवसर देंगे। चर्चा है कि सोहेल यह फिल्म पिछले सात सालों से बनाना चाह रहे थे। फिल्म की शूटिंग दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। इस फिल्म में सलमान कैमियो कर सकते हैं।
Monday, March 10, 2014 17:08 IST