बॉलीवुड में नयी-नयी शुरुआत करने वाले पुलिकत सम्राट सलमान खान को अपना गुरु मानते है। वह उन्हें सिर्फ अपना फ़िल्मी गुरु ही नहीं मानते बल्कि उन्हें यह भी डर रहता है कि कहीं सलमान भाई को उनके किरदार से निराशा ना हो।
30 वर्षीय पुलकित ने एक साक्षात्कार में कहा कि सलमान एक रॉकस्टार है, जब कभी भी मैं उनसे मिला हूं वह मुझे बेहतर इंसान लगे है। एक इंसान के तौर पर मैं उन्हें सच्चा प्यार और सम्मान करता हूं। उनका योगदान (मेरे फिल्मी करियर सहित) महान है। एक अभिनेता के तौर पर उनका मुझ पर भरोसा है, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। "
सलमान के साथ फ़िल्म 'जय हो' में काम कर चुके पुलकित का यह भी कहना है कि सलमान का समर्थन उनके लिए बहुत मायने रखता है। और वह उनका भरोसा नहीं खोना चाहता।
Monday, March 10, 2014 17:10 IST