एक के बाद एक कर के चार-चार हिट फ़िल्में देने वाली दीपिका का मानना है कि उनके पास सफलता का कोई खास सूत्र नहीं है, बल्कि वह बस हमेशा अपने दिल की सुनती है। फिर चाहे वह उनका करियर हो और या उनके रिश्ते।
हाल ही में एक इवेंट में उपस्थित दीपिका से जब उनके और रणवीर के बारे में पूछा गया तो, दीपिका का कहना था कि वह पूरी तरह से अपने दिल के कब्जे में है। सिर्फ रिश्तों में ही नहीं बल्कि फिल्मों के मामले में भी। रिश्ते के मुद्दे पर तो मैं ज्यादातर महिलाओं की तरफ से कह सकती हूँ कि वह जब भी किसी के साथ रिश्ते में होती है तो वह सम्पूर्ण महसूस करती है।
साथ ही उनका यह भी कहना है कि आपका ऐसा रिश्ता जो आपको एक अच्छा इंसान बनने के लिए उत्साहित करता है वही सही मायने में रिश्ता है। लेकिन अगर वह आपको नीचे की तरफ खींचता है, और आप वह बनना शुरू कर देते है जो आप है ही नहीं तो यह वह नहीं है जिसमें आपको पड़ना चाहिए।
साथ ही रणवीर सिंह के साथ अपने रिश्ते पर उनका यह भी कहना था कि मैं ऐसी जगह पर हूँ जहाँ मैं हड़बड़ी नहीं मचा सकती। मेरे जैसी एक युवा लड़की लिए यह जानना बहुत जरुरी हो जाता है कि दोबारा से मैं ऐसे ही रिश्ते में ना पड़ सकूँ कि मुझे दिल के दर्द से गुजरना पड़े। और आपको उस इंसान के बारे में ये पता होना चाहिए कि अब आपके साथ ऐसा नहीं होगा।
अपने दिल की सुनती हूँ: दीपिका
Monday, March 10, 2014 17:11 IST


