पाश्र्वगायक सोनू निगम आने वाली फिल्म 'कांची' में गाए अपने गानों को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं कि फिल्म के गाने सिनेप्रेमियों को पसंद आएंगे। सोनू ने ट्विटर पर लिखा, "मैंने 'कांची' में दो गाने गाए हैं, जिनमें से एक इस्माइल दरबार का लिखा हुआ है। यह ऐसा गाना है, जो वह सारी कमियां पूरी करता है, जो आजकल के गीतों में होती हैं। मैं वादा कर सकता हूं कि यह गीत अलौकिक है।"
फिल्मकार सुभाष घई की फिल्म 'कांची' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में आ रही है।
Monday, March 10, 2014 17:19 IST