Bollywood News


परिवार में होने से तनाव उड़नछू हो जाता है : मनोज

परिवार में होने से तनाव उड़नछू हो जाता है : मनोज
क्या आप भी सोचते हैं कि तनाव भगाने का सबसे बढ़िया तरीका क्या हो सकता है? अभिनेता मनोज वाजपेयी का दावा है कि परिवार के साथ वक्त बिताने से तनाव उड़नछू हो जाता है। मनोज और उनकी पत्नी अभिनेत्री नेहा एक बेटी के माता-पिता हैं। मनोज ने ट्विटर पर लिखा, "परिवार के साथ समय गुजारना मेरे लिए तनाव भगाने का सबसे बढ़िया तरीका है। मैं उन्हें देखता हूं और हर परेशानी भूल जाता हूं। क्या आपके साथ भी ऐसा ही है?"

हाल ही में फिल्म 'चक्रव्यूह' 'स्पेशल 26' और 'शूटआउट एट वडाला' में अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आए मनोज को अपनी हर भूमिका में समा जाने के लिए जाना जाता है।

मनोज यह स्वीकार करते हैं कि अपनी भूमिकाओं में इस कदर डूब जाने की आदत उन्हें कभी-कभी मुश्किल में डाल देती हैं और वह असल और फिल्मी जिंदगी में फर्क नहीं नहीं कर पाते।

मनोज ने लिखा, "भूमिकाओं की कूद-फांद। कभी कभी मैं अपनी भूमिका में इतना खो जाता हूं कि असल और फिल्मी जिंदगी में फर्क नहीं कर पाता।"

End of content

No more pages to load