जहाँ जॉन-धोनी अच्छे दोस्त है, वहीं नर्गिस फाखरी और जॉन सा-कलाकार रह चुके है। लेकिन अब ये तिकड़ी एक साथ एक विज्ञपन में काम करने जा रही है। जो एक स्वास्थ्य से जुड़ा विज्ञापन होगा और ये तीनों ही इसके लिए अपनी सहमति दे चुके है।
जल्द ही इस विज्ञापन की शूटिंग सिंगापुर में शुरू होगी। एक सूत्र के अनुसार, " इस विज्ञापन की शूटिंग इसी हफ्ते की जाएगी। लेकिन विज्ञापन के निर्माता इसके अभियान पर महीनों काम करेंगे। इसके लिए उन्होंने इन तीनों एम्बेसडरों को एक साथ लाने का फैंसला किया है।"
सूत्र का आगे कहना है, "जॉन और धोनी काफी दूर तक रास्ते में जाएंगे और नर्गिस इन दोनों की तरफ देख रही होगी। नर्गिस फ़िलहाल अपनी फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' में व्यस्त है। इस विज्ञापन के लिए उन्हें काफी समय निकालकर इस विज्ञापन को देना पड़ेगा। वहीं इन दिनों धोनी चोट के कारण हालिया एशिया कप को याद कर रहे है, जिसमें वह खेल नहीं पाए है। इसीलिए उनके और जॉन के पास इस विज्ञापन को लेकर बात करने के लिए काफी समय है।
अगर इन तीनों के रिश्ते की बात की जाए तो, जॉन और धोनी अच्छे दोस्त है और धोनी की 2010 में हुई शादी में ख़ास मेहमानों में जॉन अब्राहम भी एक थे। वहीं नर्गिस और जॉन ने 2013 में एक साथ 'राजनीतिक थ्रिलर ' फ़िल्म 'मद्रास कैफे में काम किया था।
Monday, March 10, 2014 17:21 IST