पिछले हफ्ते, जब बिग बी को अपनी फ़िल्म के सेट पर शूटिंग के लिए पहुँचना था, तो उन्होंने देखा कि जहाँ उनकी शूटिंग चल रही थी वहाँ आसपास निर्माण का कार्य चल रहा था और काफी खुदाई की गई थी, जिसके चलते वह गाडी शूट के नजदीक नहीं ले जा सकते थे और उन्हें इसके लिए गाडी को काफी दूर खड़ा करना था। जिसके लिए चलकर जाना काफी दूर था। ऐसे में बिग बी ने सेट तक ऑटोमेटिक स्कूटर से जाने का निर्णय लिया। हालाँकि उन्होंने इसे लिया तो सिर्फ एक साधन की तरह ही था लेकिन बाद में उन्हें यह इतना अच्छा लगा कि उन्होंने इसे सिर्फ एक सवारी नहीं लिया बल्कि इसका पूरा आनंद उठाया।
भूषण कुमार और अभय चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फ़िल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे है। इसके बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र का कहना है, "दो से तीन दिनों के लिए, अभिनेता ने पार्किंग से फ़िल्म के सेट पर पहुँचने के लिए, एक ऑटोमैटिक स्कूटर का प्रयोग किया।
वहीँ निर्देशक नितेश तिवारी का कहना है, "हमारी शूटिंग के आसपास निर्माण का काम चल रहा था और वहाँ काफी खुदाई की गई थी। जिस से हम अंदर गाड़ियां ले कर नहीं जा सकते थे। लेकिन पार्किंग से सेट तक काफी दूरी थी। जी से अमिताभ ने वहाँ से स्कूटर पर जाना तय किया।