Bollywood News


अमिताभ बच्चन पड़े बीमार, शूटिंग भी टाली

अमिताभ बच्चन पड़े बीमार, शूटिंग भी टाली
​बिग बी यानी अमिताभ बच्चन फिर से बीमार हो गए है। ​ख़राब तबियत के कारण ही उन्होंने गुजरात कैंपेन की शूटिंग को भी रोक दिया है।अपनी तबियत की जानकारी उन्होंने खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।

​ उन्होंने लिखा है, " मेरा सीटी स्कैन हुआ, जिसमें कुछ नहीं निकला। फिर भी दिक्कत बनी हुई है। दवाइयां बदल दी गई है।​"​

End of content

No more pages to load