बिग बी यानी अमिताभ बच्चन फिर से बीमार हो गए है। ख़राब तबियत के कारण ही उन्होंने गुजरात कैंपेन की शूटिंग को भी रोक दिया है।अपनी तबियत की जानकारी उन्होंने खुद ही अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
उन्होंने लिखा है, " मेरा सीटी स्कैन हुआ, जिसमें कुछ नहीं निकला। फिर भी दिक्कत बनी हुई है। दवाइयां बदल दी गई है।"
Tuesday, March 11, 2014 18:47 IST