इसमें कोई संदेह नहीं है कि फ़िल्म 'क्वीन' में कंगना रनोत ने अच्छा काम किया है। लेकिन उनके काम को कितना पसंद किया जा रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि करण जौहर के बाद अब मि. पर्फेक्टनिस्ट' भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए है।
उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट किया है, "क्या फिल्म है!!! आप सबको क्वीन जरूर देखनी चाहिए!!! जिन्होंने इस फिल्म को नहीं देखा है कृपया जाकर इस फिल्म को जरूर देखिए। यह फिल्म हर लड़की और महिला को देखनी चाहिए। सच में इस फिल्म को तो हर पुरुषों को भी देखना चाहिए। विकास बहल और उनकी टीम को धन्यवाद!!! और कंगना तुमने तो कमाल कर दिया, तुम्हें ढेर सारा प्यार।
Tuesday, March 11, 2014 18:48 IST