जहाँ एक और आमिर की मेजबानी वाला शो 'सत्यमेव जयते' तारीफें और सामाजिक प्रेम बटौर रहा है। वहीं दूसरी और कुछ ऐसे लोग भी है जो उनके ऊपर तरह तरह के इल्जाम लगा रहे है। लेकिन वहीं इस बात से दुखी जावेद अख्तर भी उनके समर्थन में उतरे है। अख्तर ने ऐसे लोगो को बीमारों की श्रेणी में गिना है।
प्रसिद्द लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने इस बात को बेहद शर्मनाक बताया है कि कुछ लोग 'सत्यमेव जयते' के होस्ट आमिर खान की मंशा पर संदेह जता रहे है और यह कहकर गालियां दे रहे है कि यह इस शो के माध्यम से पैसा इक्कठा करने का एक तरीका है।
अख्तर ने सोमवार को अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है, "शर्मनाक! उनकी तारीफ़ करने के बजाय, एक महान परपोता, मौलाना आजाद का (महान भतीजा) जो वास्तविक मुद्दों को उठा रहा है, बीमार लोग उसे गालियां दे रहे है।"
आमिर के समर्थन में उतरे जावेद अख्तर
Tuesday, March 11, 2014 18:50 IST


