मार्च महीने का पहला हफ्ता बॉक्स ऑफिस कमाई के हिसाब से कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है। एक ही शुक्रवार को एक साथ रिलीज हुई तीन-तीन फिल्मों ('क्वीन', 'गुलाब गैंग' और 'टोटल सियापा') की कमाई अभी तक 25 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। वहीं इन तीनों में से कंगना की फ़िल्म 'क्वीन' 10 करोड़ कमा कर सबसे आगे है।
प्रदर्शक राजेश थडानी कहते हैं, "हालाँकि 'क्वीन' ने अच्छा काम किया है लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस की आशाओं पर उनती खरी नहीं उतर पाई है। वहीं माधुरी और जूही की फ़िल्म 'गुलाब गैंग' से तो भारी निराशा का सामना करना पड़ा है। वहीं अगर 'टोटल सियापा' की बात करें तो इसने तो पहले हफ्ते में सिर्फ 3. 75 करोड़ ही कमाए है।"
शुक्रवार को 'गुलाब गैंग' ने 'क्वीन' से ज्यादा की कमाई कर ली थी। लेकिन वहीं दूसरे दिन इसका ग्राफ 'क्वीन' से निचे खिसक गया। फन सिनेमाज से विशाल आनंद कहते हैं, "फ़िल्म के लिए सकारात्मक प्रतिक्रियाओं और मौखिक तारीफों से 'क्वीन' को सहायता मिली है। जिसमें शनिवार और रविवार को 50 प्रतिशत की बढोतरी देखने को मिली है। इस हफ्ते 'क्वीन' को दूसरी फिल्मों से बेहतर काम करना चाहिए।" वहीं व्यापार विश्लेषक अतुल मोहन का कहना है, "बाकी की दो फ़िल्में भी अच्छा काम कर सकती थी अगर ये 'क्वीन' के साथ रिलीज ना हुई होती तो। ये सभी फ़िल्में एक दूसरे का व्यापार निगल गई है।" जबकि आमोद मेहरा का कहना है, "' क्वीन' की कमाई भी चल रही परीक्षाओं के कारण प्रभावित हुई है।" इसके अलावा गुलाब गैंग और 'टोटल सियापा' भी अच्छा बिजनेस कर सकती थी। लेकिन इन तीनों का एक साथ रिलीज होना एक दूसरे के व्यापार को निगल गया है।