Bollywood News


'रईस' में शाहरुख-फरहान नहीं शाहरुख-सैफ दिख्नेगे एक साथ

'रईस' में शाहरुख-फरहान नहीं शाहरुख-सैफ दिख्नेगे एक साथ
अब तक फरहान की फिल्मों की सूचि में, एक नाम राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही फ़िल्म 'रईस' का भी था। लेकिन अब उनके पास समय ना होने की वजह से उन्होंने यह फ़िल्म छोड़ दी है। जिसमें फरहान की जगह अब सैफ अली खान के नाम की चर्चा है।

​​रितेश ​सिद्धवानी और फरहान अख्तर ​के बैनर ​'​एकसल इंटरटेनमेंट​' तले ​बनने जा रही इस फ़िल्म में फरहान पुलिस के किरदार में दिखने वाले थे और शाहरुख शराब के तस्कर के रूप में। ​

​​ चर्चा है कि अब राहुल ने फरहान अख्तर की जगह सैफ अली खान को लेने का निर्णय किया है। शाहरुख और सैफ इसके पहले 'कल हो ना हो' में एक साथ काम कर चुके हैं। ​'​रईस​'​ की शूटिंग अक्टूबर में शुरू की जाएगी।

End of content

No more pages to load