श्रद्धा कपूर आजकल अपनी फ़िल्म 'द विलेन' की शूटिंग में व्यस्त है। वहीं इसी बीच 3 मार्च को उनका जन्मदिन भी था जिसे उन्होंने फ़िल्म 'द विलेन' के सेट पर ही मनाया।
उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी फ़िल्म के हीरो और निर्देशक सिद्धार्थ मल्होत्रा और मोहित सूरी भी उपस्थित थे, लेकिन श्रद्धा के जो सबसे नजदीक थे वो थे उनके स्पॉट बॉय।
श्रद्धा का ये स्पॉट बॉय उनके परिवार के एक सदस्य के जैसा है।
Wednesday, March 12, 2014 20:23 IST