दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड कार्तिक देवघरे के साथ घटी एक दुर्घटना के बाद उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। जिसके बाद दीपिका तक खबर पहुंचते ही उन्होंने ना सिर्फ देवघरे के इलाज की पूरी जिम्मेदारी उठाने की सोच ली है बल्कि इसके अलावा भी हर तरह की सहायता के लिए प्रस्ताव दिया है।
सूत्रों का कहना है, "जब दीपिका को देवघरे के साथ हुई दुर्घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने बॉडीगार्ड कंपनी चलाने वाले रोनित रॉय से बात की। उन्होंने बॉडीगार्ड की हालत के बारे में पूछा और सहायता के लिए प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जब तक वह ठीक नहीं हो जाता वह उनके सभी खर्चे खुद उठाएंगी।"
सूत्र ने ये भी बताया कि दीपिका यह भी जानना चाहती है कि देवघरे ठीक से अपनी देखभाल कर रहा है या नही। उन्होंने देवघरे की हर संभव सहायता करने के लिए भी कहा। वह चाहती है कि उसका इलाज एकदम आराम से हो।
इस बारे में दीपिका और रोनित से बात नहीं हो पाई है।
Thursday, March 13, 2014 19:39 IST