छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा कमाऊ अभिनेता कहलाने वाले रोनित रॉय ने अपनी धारावाहिक 'अदालत' की टीम को जूते भेंट किए।
जब रोनित से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने शर्मिदा होते हुए कहा, "कृपया मेरे साथ बिल गेट्स जैसा व्यवहार मत कीजिए। यह एक तुच्छ भेंट थी और हमें इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए।"
रोनित ने आगे कहा, "यह अचानक से हो गया। मैं काफी समय से यूनिट के बहुत से लोगों को हवाई चप्पलों में देख रहा था। मैंने उनसे कहा कि आप इस तरह हवाई चप्पल पहन कर काम पर नहीं आ सकते। तब मुझे पता चला कि उनमें से कई के पास जूते हैं ही नहीं। तो मैंने सबके लिए जूते खरीद लिए।"
उन्होंने कहा, "जब आप एक ही लोगों के साथ तीन साल से काम कर रहे होते हैं, तो उनके साथ आपको लगाव हो जाता है। मेरे लिए 'अदालत' की टीम मेरा परिवार है। उनकी जरूरतें मेरे लिए उतनी ही मायने रखती हैं जितनी घर पर मेरे परिवार की जरूरतें।"
रोनित ने बताया कि अब धारावाहिक 'अदालत' सप्ताह में तीन बार प्रसारित किया जाएगा।
Thursday, March 13, 2014 19:47 IST