फिल्म 'यंगिस्तान' के कलाकार जैकी भगनानी और नेहा शर्मा ने 'सब की फिल्मी होली' में खूब रंग जमाया। 'सब की फिल्मी होली' सब टीवी का एक त्योहारी जश्न है, जिसमें टेलीविजन के विभिन्न सितारे अलग-अलग गानों पर प्रस्तुति देंगे।
वे दोनों शो में अपनी आगामी फिल्म 'यंगिस्तान' का प्रचार करने पहुंचे थे। उन्होंने 'जिनी और जूजू' धारावाहिक के अली असगर और रूबीना दिलेक द्वारा एक रोमांटिक गाने पर दी जा रही प्रस्तुति में शामिल होने का निर्णय लिया।
अली ने उस प्रस्तुति को याद करते हुए कहा, "मैंने और रूबीना ने इस नृत्य प्रस्तुति के लिए अभ्यास किया था। जब जैकी और नेहा ने मंच पर हमारा साथ देने का निर्णय लिया तो हम दोनों को आश्चर्य हुआ।"
धारावाहिक की यह कड़ी 17 मार्च को होली के दिन प्रसारित होगी।
Thursday, March 13, 2014 19:49 IST