Bollywood News


राहत आइफा अवार्ड में देंगे प्रस्तुति

राहत आइफा अवार्ड में देंगे प्रस्तुति
मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान यहां अगले माह होने वाले आइफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) मैजिक ऑफ द मूवीज एंड टेक्निकल अवार्ड्स समारोह के दौरान प्रस्तुति देंगे। राहत, दिग्गज गायक नुसरत फतेह अली खान के भतीजे हैं। राहत भारत और पाकिस्तान दोनों ही जगह लोकप्रिय हैं। उनके गीत 'सजदा', 'तेरी ओर', 'ओ रे पिया' और 'जिया धड़क धड़क जाए' के चाहने वाले दोनों ही देशों में हैं।

इस साल चार दिवसीय आइफा समारोह में राहत के अलावा प्रीतम, फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी और श्रुति हासन भी अपने प्रशंसकों को लुभाएंगी।

पुरस्कार समारोह की मेजबानी बॉलीवुड के 'नवाब' सैफ अली खान और अभिनेता-हास्य कलाकार वीर दास करेंगे।

पुरस्कार समारोह की टिकटों की बिक्री शनिवार को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट टिकटमास्टर डॉट कॉम पर होगी।

End of content

No more pages to load