वैसे तो आमिर और सलमान बेहद अच्छे दोस्त है लेकिन दोनों को ज्यादा मिलने-जुलने और समय बिताने का समय कम ही मिलता है।लेकिन इस बार उन्हें यह समय मिल गया, जब दोनों ही अपने-अपने कार्यों के लिए दिल्ली में थे। इस दौरान दोनों साथ में मिलकर पूरी रात पार्टी की।
सलमान खान इन दिनों दिल्ली में अपनी फ़िल्म 'किक' की शूटिंग कर रहे है, और वहीं आमिर भी वहाँ अपने टीवी धारावाहिक 'सत्यमेव जयते' के लिए गये थे।
कथित तौर पर दोनों को दिन के समय तो नहीं मिल सका लेकिन रात को दोनों ने एक साथ पार्टी करनी शुरू की और जो सुबह तक चली।
एक सूत्र ने बताया कि आमिर और सलमान एक ही होटल में ठहरे थे, और रात को एक दूसरे से मिले। दोनों रात भर पार्टी और एक दूसरे से बातें करते रहे।"
Friday, March 14, 2014 17:26 IST