लगता है कि हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर अपने टेलीविजन शो 'मैड इन इंडिया' में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं। यही वजह है कि होली के खास शो 'होली मस्ती गुलाल की' में उनकी जगह अब हास्य अभिनेता कृष्णा अभिषेक लेंगे। सुनील 'मैड इन इंडिया' में 'चुटकी' की भूमिका निभाते हैं, लेकिन कृष्णा भी होली के इस खास आयोजन में सुनील की जगह लेकर खुश दिख रहे हैं।
कृष्णा ने एक बयान में कहा, "मुझे हास्य से प्यार है इसलिए मैं उसने दिखाने का कभी कोई मौका नहीं गंवाऊंगा। स्टार प्लस की 'वाटर-फ्री होली' पहल बहुत अनूठी और पर्यावरण हितैषी है। मुझे खुशी है कि हम इस साल सिर्फ ऑर्गेनिक रंगों और फूलों से होली खेलेंगे।"
Friday, March 14, 2014 17:27 IST