Bollywood News


मंदिरा ने मां को बनाया शो स्टॉपर

मंदिरा ने मां को बनाया शो स्टॉपर
अभिनेत्री-फैशन डिजाइनर मंदिरा बेदी ने गुरुवार को लक्मे फैशन वीक समर-रिजॉर्ट 2014 में 'रीयल वुमेन' नाम से अपना पहला साड़ी संग्रह पेश किया। उन्होंने रैंप पर अपनी मां गीता बेदी को शो स्टॉपर के रूप में उतारकर दर्शकों को चौंका दिया। सुनहरी किनारी वाली नीली साड़ी में रैंप पर उतरीं गीता खूबसूरत लग रही थीं।

जब कुछ शब्द कहने के लिए कहा गया तो मंदिरा की मां ने कहा, "मैं ज्यादा नहीं बोलती हूं। मैं सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि मुझे अपनी बेटी के लिए शो स्टॉपर बनने पर गर्व है।"

रैंप, मंदिरा के ग्रीष्मकालीन साड़ी संग्रह की सुनहरी किनारी वाली नीली, गुलाबी, हरी और अन्य रंग की साड़ियों से जगमगा उठा था। साड़ी संग्रह में छापे वाली साड़िया भी थीं।

मंदिरा ने फैशन शो के बाद पत्रकारों को बताया, "मैं बहुत भावुक महसूस कर रही हूं। मेरे शो की संकल्पना वास्तविक महिलाएं हैं। यह मेरा पहला शो है, मेरी मां मेरी शो स्टॉपर हैं और मेरे लिए यह एक बेहद भावुक पल है।"

End of content

No more pages to load