अभिनेता अमित साध कम से कम तीन सप्ताह तक शूटिंग नहीं करेंगे।
अमित शिमला में सुभाष कपूर की फिल्म 'गुड्ड रंगीला' की शूटिंग के दौरान गिर पड़े और उनके दाहिने पैर में चोट आ गई। अब उन्हें कुछ दिनों तक बिस्तर पर ही रहना होगा।
अमित ने कहा, "यह मामूली सी चोट है। मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ। मैं शूटिंग पर था और अचानक फिसल कर गिर पड़ा। जब तक मैं संभलता, तब तक मेरे दाहिने पैर में तेज दर्द हो रहा था।"
अमित को शिमला से विमान के जरिए दिल्ली लाया गया और उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई।
अमित ने दर्द से कराहते हुए कहा, "यह कोई बड़ी बात नहीं है। मैं इस तरह के दर्द-तकलीफ का आदी हूं। जब बच्चा चलना सीखता है, तो पहले चार पैरों पर चलता है, फिर लड़खड़ाता है और गिरता भी है। मैं अभी चलना सीख रहा हूं, तो गिरने से मुझे कोई समस्या नहीं है।"
फिल्म 'काई पो छे' से पहचान बनाने वाले अमित इन दिनों काफी व्यस्त हैं। उन्होंने कहा, "बीता साल मेरे लिए काफी व्यस्त रहा। कई सालों के संघर्ष के बाद अचानक मुझे सफलता मिलने लगी थी और अब जब मैं कामयाबी का स्वाद चखने लगा था, तो टांग चोटिल कर बैठा। यह मेरे लिए अच्छा सबक है कि मैं हमेशा अपने पैर जमीन पर टिकाए रखूं।"
Saturday, March 15, 2014 18:46 IST