Bollywood News


नही चला खूबसूरत सोनम और माधुरी का जादू, कंगना ने मारी बाजी ​

नही चला खूबसूरत सोनम और माधुरी का जादू, कंगना ने मारी बाजी  ​
​इस समय तीन फ़िल्में है जो जिनके बीच बॉक्स ऑफिस पर रेस चल रही है। जिनमें से बीते शुक्रवार रिलीज हुई फ़िल्म 'बेवकूफियां', और 7 मार्च को रिलीज हुई फ़िल्म 'क्वीन' और 'गुलाब गैंग' जिनमें से 'गुलाब गैंग' और 'बेवकूफियां' इस रेस में 'क्वीन' से पिछड़ गई है।

​जहाँ 'बेवकूफियां' ने अपने पहले हफ्ते में सिर्फ 7 करोड़ की कमाई की है वहीँ, गुलाब गैंग भी 10 दिनों में सिर्फ 14 करोड़ पर है, वहीं इसी के साथ रिलीज हुई फ़िल्म 'क्वीन' 10 दिनों में 24 करोड़ पर पहुंच गई है।

​ ​​​प्रदर्शक राजेश थडानी कहते हैं, ​ '​'बेवकूफियां' अच्छा काम नहीं कर पाई है इसने अपने पहले हफ्ते में सिर्फ 7 करोड़ ही कमाए है। वहीं दूसरे हाथ पर 'क्वीन' ​ने अपनी कमाई की रफ्तार को अच्छे से कायम रखा है। वहीं 'गुलाब गैंग' ने जहाँ अच्छी शुरुआत की थी, यह 10 दिनों में सिर्फ 14 करोड़ ही कमा पाई।"

​व्यापार विश्लेषक आगे कहते है, "परीक्षाओं का भी बॉक्स ऑफिस पर प्रभाव पड़ा है।

वहीं व्यापार विश्लेषक आमोद मेहरा का कहना है, परीक्षाओं के अलावा, 'बेवकूफियां' के प्रोमोज़ ने भी दर्शकों को थियेटर से अलग रखा है।लेकिन 'क्वीन' ने अपनी उपस्थिति को पर्दे पर बना कर रखा है।"

​​​प्रदर्शकों ​ ​का कहना है कि होली का त्यौहार भी टिकेट बिक्री को निगल गया है। सोमवार को पूरे उत्तर भारत में थियेटर सिर्फ शाम को 3 बजे ही खुले है। जिस से फिल्मों पर प्रभाव पड़ा है।

​वहीं ​​​​फन सिनेमा के विशाल आनंद कहते हैं, ​"हिंदी बेल्ट में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने होली का खामियाजा उठाया है। अभी तक 'क्वीन' सबसे आगे चल रही है। जबकि 'बेवकूफियां' को अपनी जगह बनानी है।

End of content

No more pages to load