एक ब्रैंड में साथ काम करने वाले इस प्रेमी जोड़े को जब कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली तो कंपनी ने इस विज्ञापन में किसी बड़े अभिनेता को शामिल करने की योजना बना ली है।
ये प्रेमी जोड़ा कुछ समय से एक दूसरे के साथ कई सारे प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों की शूटिंग कर रहा है। लेकिन उनका हालिया विज्ञापन ग्राहकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं रहा है। जिसके कारण ब्रैंड और अभिनेता दोनों ही निराश है।
एक सूत्र के अनुसार, "हालाँकि दोनों ही स्क्रीन पर एक साथ अच्छे लगते है, और साथ में अच्छी केमिस्ट्री भी है। उनकी जो हालिया कमर्शियल कैमिस्ट्री कुछ महीनों से दिखी है, उसने कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ा है। हालाँकि शुरुआत में इसने अच्छी खबरे बटौरी थी। लेकिन उन्हें जल्द ही यह बात समझ आ गई कि इस प्रोडक्ट की बिक्री पर उनके इस कार्य ने कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं दिखाया है।
हालाँकि कंपनी ने इन्हें बदलने का फैंसला नहीं किया है। इसके बजाय उन्होंने इसमें एक बड़े अभिनेता को भी शामिल करने की सोची है।
कंपनी अभिनेताओं के साथ अच्छे संबंध रखती है। इसीलिए वह कोई कठोर निर्णय नहीं लेना चाहती। लेकिन कंपनी की क्रिएटिव टीम ने इसमें अब किसी बड़े अभिनेता को भी लेने का फैंसला किया है। अब वे एक नई विचारधारा पर काम कर रहे है, जहाँ वह इन अभिेनेताओं को आपस में मिक्स कर देंगे। अगर सब योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही अभिनेता को इस विज्ञापन के लिए प्रस्ताव दे दिया जाएगा। एक बार अभिनेता की हाँ मिलते ही विज्ञापन की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
Tuesday, March 18, 2014 17:12 IST