फिल्म निर्माता एवं अभिनेता रजत कपूर काम तो करते हैं हिंदी फिल्मों में लेकिन उनका कहना है कि वे हिंदी फिल्में नहीं देखते, क्योंकि यहां अच्छी फिल्में गिन-चुनी ही हैं। रजत कपूर ने 'मिथ्या' और 'मिक्स्ड डबल्स' फिल्म का निर्देशन किया है। उन्होंने करीब 30 फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें मुख्यधारा की व्यावसायिक और गैर व्यावसायिक फिल्में शामिल हैं।
फिल्म 'फंस गए रे ओबामा', 'भेजा फ्राई', 'मानसून वेडिंग', 'दिल चाहता है' में उनके काम की काफी सराहना हुई।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैं हिंदी फिल्में नहीं देखता। 95 फीसदी ऐसी फिल्में बनती हैं जो तारीफ के काबिल नहीं होती।"
हिंदी में उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पसंद आई। इसी तरह मराठी में उन्हें 'हरिश्चंद्राची फैक्टरी' पसंद आई।
रजत इन दिनों 'आंखों देखी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह पुरानी दिल्ली में एक छोटे से घर में परिवार के साथ रहने वाले राजे बाउजी की कहानी है।
मैं हिंदी फिल्में नहीं देखता : रजत कपूर
Tuesday, March 18, 2014 17:13 IST


