अभिनेता आमिर खान 49 साल के हो गए हैं, लेकिन शारीरिक सौष्ठव के मामले में वह बॉलीवुड के किसी भी युवा अभिनेता को पीछे छोड़ देते हैं। वह कहते हैं कि इसका श्रेय उनके जीन और स्वस्थ जीवनशैली को जाता है। आमिर ने शुक्रवार को जीवन के 49वें बसंत में कदम रख दिया।
जब उनसे उनके जवां रूप और कसे हुए शरीर के पीछे के राज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं क्या कह सकता हूं..इसका ताल्लुक काफी हद तक जीन से है और मैं हमेशा पौष्टिक भोजन लेता हूं। मैं क्या खाता हूं, इसके बारे में बहुत सतर्क रहता हूं।"
वह किरदार में फिट बैठने के लिए हमेशा ही सही रूप पाने के लिए दृढ़ रहते हैं। इसका प्रमाण उनकी फिल्म 'गजनी' (2008) और 'धूम 3' से भली भांति मिलता है।
आमिर पिछले 25 वर्षो से अधिक समय से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं।
फिलहाल वह टेलीविजन शो 'सत्यमेव जयते' के दूसरे संस्करण की मेजबानी कर रहे हैं, जो प्रासंगिक सामाजिक मुद्दे उठाता है।
Tuesday, March 18, 2014 17:16 IST