कहा जा रहा है कि सुजॉय घोष की अगली फिल्म में कंगना रनोत को विद्या की जगह लिया जा रहा है। जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। कहा जा रहा है कि विद्या के पसंदीदा इन निर्माता ने उनकी जगह कंगना को विद्या की प्रेग्नेंसी के चलते लिया है।
मजेदार बात ये है कि अपने एक हालिया साक्षात्कार में विद्या ने कहा था, "मैंने ऐसे कॉन्ट्रैक्ट्स को साइन किया हुआ है जिसमें मैं दो साल तक प्रेग्नेंट नहीं हो सकती। लेकिन हालिया मीडिया रिपोर्ट तो कुछ और ही कह रही है।
'हमारी अधूरी कहानी के निर्माता मुकेश भट्ट जिन्होंने अपनी इस फ़िल्म में विद्या बालन और इमरान हाश्मी को लिया है का कहना है, "एक प्रोजेक्ट के लिए अपना वायदा पूरा करने के लिए अभिनेत्री के लिए यह जरुरी है कि वह प्रेग्नेंट ना हो। यह एक स्वस्थ चीज है और इसकी आज के समय मैं जरूरत भी है।"
भट्ट की इस फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। लेकिन अब विद्या की प्रेग्नेंसी के चलते इस फ़िल्म का भाग्य अधर में ही लटक गया है। वह कहते है कि वह अभिनेत्री से उनके यूएस निकलने के ठीक पहले जुड़े थे। और इसके बाद भी अगले हफ्ते उनके वापिस आने पर उनसे मिलेंगे।
"मुझे नहीं लगता कि विद्या प्रेग्नेंट है। वही हमें बताएंगी कि ऐसा है या नहीं। मुझे उनपर पूरा यकीन है। अगर वह पप्रेग्नेंट है तो वह किसी को अँधेरे में नहीं रखेंगी। और अगर ऐसा है भी तो मुझे उनके लिए बहुत ख़ुशी होगी।"
हेमा मालिनी कहती है, जो 'सत्ते पे सत्ते' के दौरान प्रेग्नेंट थी कहती है, "तब फ़िल्म की शूटिंग बिना रुके चलती थी और एक कलाकार के लिए हमेशा संभव नहीं था कि वह निर्माता के फ़िल्म खत्म करने का इंतजार करे। आज 'नो प्रेग्नेंसी' जरुरी होना चाहिए, लेकिन एक निश्चित वक़्त लगभग 6 महीने तक इसे अनुमति दी जा सकती है। अगर कलाकार फ़िल्म से पहले प्रेग्नेंट हो जाती तो उसे इसके बारे में निर्माता को बताना चाहिए।
लेकिन अगर किन्ही कारणों से फिल्म में देर हो जाती है, तो अभिनेत्री के लिए इंतजार करना गलत है। वह इस तरह की परिस्थिति की जिम्मेवार नहीं होती।"
वहीं कुछ लोग इसी तरह के एक दूसरे मुद्दे को भी उठा रहे है, जिसमें एक बार पहले भी ऐश्वर्या राय के प्रेग्नेंट होने पर उनकी जगह फ़िल्म 'हीरोइन' में करीना को ले लिया गया था। जिसके बारे में अभिनेत्री और कार्यकर्त्ता शबाना आजमी ने ट्वीट किया था, " हॉलीवुड में बीमा कंपनियों का 'नो प्रेग्नेंसी' से लेकर विशाल मौद्रिक निवेश की रक्षा तक कई खंड पर जोर है। यह बिलकुल भी सेक्सिएस्ट है।"
मधुर भंडारकर, जिन्हें उस समय कथित तौर पर जब इस बात का पता चला कि ऐश्वर्या अपनी प्रेग्नेंसी के कारण फ़िल्म नहीं कर सकती तो उन्हें 24 करोड़ का नुकसान हुआ था। उन्होंने हिटलिस्ट में अपनी निराशा निकली थी। " पूरा कार्यक्रम अपनी जगह पर पूरा नहीं हो सकेगा एजी अभिनेत्री अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी नहीं देगी... एक आसन्न मातृत्व। सच को हम से छुपाया गया था।"
जबकि फ़िल्म के निर्माण में एक बड़ी रकम खर्च की जा चुकी थी। जिसमें वर्कशॉप और अभिनेत्री की लुक शामिल है। प्रेग्नेंसी किसी भी काम पर हथियार चला सकती है। लेकिन साथ ही इंडस्ट्री के लोगों का यह भी मानना है कि किसी के भी व्यक्तिगत संबंध भी महत्व रखते है। उदाहरण के तौर पर रमेश तौरानी कहते है कि बॉलीवुड में काम उस से सम्बंधित लोगो के बीच में केंद्रित है, वहीं अनुबंध दूसरे नबंर पर आता है। वह कहते है कि एक अभिनेत्री के लिए अपने व्यक्तिगत संबंधों को महत्व देना भी ठीक है।
"दिन के अंत में, यह सिर्फ एक फ़िल्म का मामला है और मुझे नहीं लगता कि ये कोई बड़ा मुद्दा है। अगर एक फ़िल्म की शूटिंग शुरू ही नहीं हुई है, फिर तो वित्तीय नुकसान का सवाल ही नहीं उठता।"
ज्ञात हो तो करीना जिन्हें फ़िल्म 'रामलीला' से इस लिए बाहर निकल दिया गया था क्योंकि इसके लिए संजय लीला भंसाली जूलियट के इस किरदार के लिए किसी अविवाहित अभिनेत्री को लेना चाहते थे। करीना भी इसे जायज बताती है, " हम लगातार पश्चिम की नकल करने की कोशिश कर रहे है । अगर कॉन्ट्रैक्ट के दौरान अभिनेता प्रेग्नेंसी नहीं चाहते तो उन्हें पहले ये सोच लेना चाहिए कि वह हॉलीवुड में है।"
वकील अमीत नायक, जो कई निर्माताओं को कानूनी सलाहकार है का कहना है कि 'नो प्रेग्नेंसी' जरुरी है।
"यह विचार किसी भी निर्माता के लिए उनकी फिल्म के उत्पादन के लिए एक महत्वपूर्ण निवेश करने के लिए महत्वपूर्ण है। फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री, फ़िल्म शूटिंग के कार्यक्रम के दौरान फिल्म के हितधारकों के लिए एक अपूरणीय क्षति का कारण बन सकती है। साथ ही इस तरह की अचानक से हुई दुर्घटना के लिए कोई बीमा भी नहीं है।"
शादी के 12 सालों के बाद भी जूही चावला ने बॉलीवुड में काम जारी रखा है। और वह अब भी इसका एक जीवंत उदाहरण है। "आज का संसार अनुबंधों पर चलता है।इसलिए जल्द ही सभी नई अभिनेत्रीयों को अनुबंध के साथ ही साइन करना पड़ेगा।
Wednesday, March 19, 2014 16:32 IST