Bollywood News


सितारों के लिए जागरूकता लाना आसान : काजोल

सितारों के लिए जागरूकता लाना आसान : काजोल
मशहूर अभिनेत्री काजोल एक सामाजिक अभियान 'लाइफब्वॉय: हेल्प ए चाइल्ड रीच 5' का समर्थन करती हैं। उनका मानना है कि उनके जैसे कलाकारों की आवाज ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है और जागरूकता का अधिक से अधिक प्रसार करती है। काजोल 'हेल्प ए चाइल्ड रीच 5' अभियान से पिछले साल जुड़ीं। यह दुनियाभर में हस्तप्रक्षालन की अच्छी आदतों की महत्ता का प्रसार करने का अभियान है, जो अधिक से अधिक बच्चों को अपने जीवन के पांचवें वसंत में कदम रखने में मदद करता है।

काजोल ने यहां "आईएएनएस को बताया, "मेरे ख्याल से एक अभिनेत्री या कलाकार के लिए जागरूकता का प्रसार करना आसान है क्योंकि लोग चर्चित चेहरों से जुड़ते हैं। वे उनकी सुनते हैं और यह बदलाव लाने में बहुत मदद करता है।"

यह अभियान पिछले साल मध्य प्रदेश के गांव थेसगोरा में शुरू हुआ और इसके काफी अच्छे नतीजे मिले। अभियान शुरू होने के बाद थेसगोरा में अतिसार या दस्त के मामले 36 प्रतिशत से घटकर पांच प्रतिशत पर आए गए।

कहा गया कि भारत में हर वर्ष पांच वर्ष से कम आयु के 600,000 से ज्यादा बच्चे निमोनिया और दस्त की वजह से काल का ग्रास बनते हैं।

End of content

No more pages to load