रितेश देशमुख के हेयर ड्रेसर विक्रांत मराठे अब फिल्मों में शुरुआत करने जा रहे है। वह साजिद खान की अगली फ़िल्म 'हमशक्ल' में नजर आएँगे।
रितेश जो खुद भी इस फ़िल्म में अभिनय कर रहे है, ने विक्रांत को मिलने वाले इस बड़े अवसर की निष्पक्षतापूर्वक पेशकश की है।
Saturday, March 22, 2014 16:35 IST