'विक्की' डॉनर' और हालिया प्रदर्शित फ़िल्म 'टोटल सियापा' से हिंदी फिल्मों में अपनी पहचान बनाने वाली यामी गौतम का बोलबाला अब विज्ञापन कंपनियों के बीच भी बढ़ गया है।
कहा जा रहा है कि दिनों उनकी झोली में कार और सौंदर्य प्रसाधनों की श्रंखला से लेकर जूतों तक के विज्ञापन शामिल है।
Saturday, March 22, 2014 16:42 IST