अभिनेता वरुण धवन अपनी दूसरी फिल्म 'मैं तेरा हीरो' लेकर हाजिर हैं। इस फिल्म में वह अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाकरी संग इश्क लड़ाते दिखेंगे, लेकिन वरुण कहते हैं कि वह वास्तविक जीवन में कभी भी एक अभिनेत्री से डेटिंग नहीं करेंगे। वरुण ने कहा, "मैं जानता हूं कि हम एक ऐसे पेशे में हैं, जहां निजी जिंदगी हमेशा ही सबके सामने होती है। मैं बस सिर्फ यही कहना चाहूंगा कि मैं कभी एक अभिनेत्री से डेटिंग नहीं करूंगा।"
करन जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से फिल्मों में कदम रखने वाले वरुण ने अपनी दूसरी फिल्म पिता और सफलतम निर्देशक डेविड धवन के साथ की है।
डेविड धवन को 'आंखें', 'हीरो नंबर 1', 'कूली नंबर 1' और 'बीवी नंबर 1' जैसी अतिसफल फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है, वह अपने करियर में एक बुरे दौर से भी गुजरे हैं।
अपने पिता के बुरे वक्त को याद करते हुए 26 वर्षीय वरुण ने कहा, "मुझे याद है कि एक समय था जब मेरे पिता की फिल्में नहीं चलीं..और हमने आर्थिक दिक्कतें झेलीं।"
'मैं तेरा हीरो' चार अप्रैल को रिलीज होगी।
अभिनेत्री से डेटिंग नहीं करूंगा : वरुण
Saturday, March 22, 2014 16:46 IST


