Bollywood News


अभिनेता होना बड़ी जिम्मेदारी है : बिलाल

अभिनेता होना बड़ी जिम्मेदारी है : बिलाल
आने वाली फिल्म 'ओ तेरी' से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रख रहे अभिनेता बिलाल अमरोही कहते हैं कि अभिनेता होना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मशहूर फिल्मकार कमाल अमरोही के पोते बिलाल ने यहां कहा, "मैं हमेशा से एक अभिनेता ही बनना चाहता था। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि आप सामाजिक हस्ती बन जाते हैं। इसलिए मैंने जल्दबाजी नहीं की, फिल्म जगत में आने के लिए पूरी तैयारी की।"

बिलाल कहते हैं कि वह अभिनेता सलमान खान के परिवार के बेहद करीब हैं। उन्होंने सलमान से कोई बात सीखी है, तो वह है ईमानदारी।

बिलाल ने कहा, "सलमान ने मुझसे कहा था कि अपने और दूसरों के लिए ईमानदार बनो। सबसे महत्वपूर्ण बात मैंने उनसे यही सीखी है। सलमान और उनके परिवार ने अभिनेता बनने का मेरा ख्वाब पूरा किया।"

बिलाल हालांकि यह स्वीकार करते हैं कि पहली बार कैमरे का सामना करने में थोड़ी घबराहट हुई थी।

उन्होंने कहा, "मैं कैमरे के सामने अभिनय करने को लेकर बेहद घबराया हुआ था। इस फिल्म के लिए हमने कई कार्यशालाएं और पूर्वाभ्यास किए थे।"

बिलाल के अलावा फिल्म में पुलकित सम्राट, सारा जेन डियाज, सारा लॉरेन और मंदिरा बेदी ने काम किया है।

अतुल अग्निहोत्री निर्मित एवं उमेश बिस्ट के निर्देशित फिल्म 'ओ तेरी' के एक गाने में सलमान खान भी नजर आएंगे।

End of content

No more pages to load