बिग बी की फ़िल्म 'भूतनाथ' का रैप सोंग 'पार्टी विद भूतनाथ' पिछले हफ्ते रिलीज हुआ है। जिसमें ना सिर्फ बिग बी हनी सिंह के साथ रैप करते नजर आ रहे है बल्कि उन्होंने इसमें हनी सिंह के साथ अपनी आवाज भी दी है। साथ ही एक खास बात और कि यह गाना काफी पसंद भी किया जा रहा है।
बिग बी अपनी इस फ़िल्म के प्रोमोशन पर जब मीडिया से रुबरु हुए तो उन्होें सोंग से जुड़े कुछ तथ्यों को भी साझा किया। बिग बी ने बताया कि जिस ऊर्जा और शक्ति के साथ इस गाने को फिल्माया गया और सुर दिए गये उसके लिए बहुत ऊर्जा की जरूरत पड़ती है और जो मेरी उम्र में बहुत मुश्किल काम है। मुझे लगा मुझे इसे करना चाहिए।
इस मौके पर बिग बी ने हनी सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने उनके और उनके संगीत के बारे में सुना तो बहुत था, और मुझे उनका संगीत पसंद भी बहुत है। जब मुझे भूषण कुमार जी ने बताया कि मुझे एक गाना हनी सिंह के साथ करना है तो मैंने तुरंत हाँ कर दी।
निर्देशक नितीश तिवारी की यह फ़िल्म 'भूतनाथ' का दूसरा भाग है।
Tuesday, March 25, 2014 18:00 IST