मशहूर टेलीविजन अभिनेता-एंकर शेखर कपूर वर्ष 2009 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वह कहते हैं कि तीन राजनीतिक दलों के चुनावी मैदान में होने से मौजूदा आम चुनाव बिल्कुल वैसा ही दिलचस्प हो गया है जैसे एक ही समय में बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में होंगी। शेखर ने कहा, "इस तरह का चुनाव इससे पूर्व कभी नहीं हुआ। यह सच्चाई है कि आजादी के बाद कांग्रेस ने 50 वर्षो तक शासन किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी 1998 से 2004 तक सरकार बनाई।"
उन्होंने कहा, "इस बार लोग नरेंद्र मोदी की लहर के बारे में बात कर रहे हैं, जो सबको बहा ले जाएगी..फिर आम आदमी पार्टी (आप) भी है। यह त्रिकोणीय लड़ाई एक ही दिन रिलीज होने वाली तीन फिल्मों और बॉक्स ऑफिस की लड़ाई जैसी है।"
53 वर्षीय शेखर ने यह बात सोमवार को यहां एनआरआई ऑफ ईयर अवार्ड्स के मौके पर कहीं।
वह आशा करते हैं कि देश को एक अच्छी सरकार मिले।
शेखर वर्ष 2009 में पटना साहिब निर्वाचन क्षेत्र से दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ खड़े हुए थे। वह बहुत बड़े अंतर से हार गए थे, जबकि सिन्हा इस बार भी इसी निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए गए हैं।
आम चुनाव से पहले वातावरण दिलचस्प : शेखर
Wednesday, March 26, 2014 16:56 IST


