चुनावों के चलते रजनीकांत और दीपिकापादुकोण की फ़िल्म 'कोचादाइयां' की प्रदर्शन की तारीख को आगे खिसका दिया गया है। जहाँ पहले यह फ़िल्म बिग बी की फ़िल्म 'भूतनाथ' के साथ 11 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली थी अब वहीँ यह इस दिन प्रदर्शित नहीं होगी।
'कोचादाइयां' रजनीकांत की बेटी सौंदर्या के निर्देशन में बनी फ़िल्म है। जिस से वह निर्देशन में अपनी शुरुआत करने जा रही है। वहीं फ़िल्म की कहानी रवि कुमार ने लिखी।
चुनावों के चलते आगे खिसकी 'कोचादाइयां'
Wednesday, March 26, 2014 16:58 IST


