बहन रेहा द्वारा निर्देशित फ़िल्म 'खूबसूरत' में सोनम ने मिली का किरदार निभाया है। जिसके लिए वैसे तो चर्चा है कि यह रेखा की फ़िल्म पर ही आधारित है लेकिन साथ ही कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि फ़िल्म अपने आप में नई है ना कि 1980 में आई फ़िल्म का हिंदी रीमेक। साथ ही इस फ़िल्म के लिए सोनम ने रेखा का आशीर्वाद भी माँगा है।
एक सूत्र के अनुसार, "सोनम इस फ़िल्म में वही किरदार निभा रही है जो 1980 में रेखा ने निभाया था। सोनम ने इस फ़िल्म की शुरुआत से पहले ही रेखा से आशीर्वाद और शुभकामनाएं मांगी थी। अब जहाँ फ़िल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है तो कपूर बहने सबसे पहले ये फ़िल्म रेखा को दिखाना चाहती है।
वहीं सोनम के करीबी एक सूत्र का कहना है, "रेखा और सोनम हाल ही में एक इवेंट में मिली थी जहाँ दोनों ने खूब सारी बातें की। और इसी मौके पर रेखा ने कहा कि उनकी फ़िल्म के समर्थन में उतरने से पहले वह फ़िल्म को देखना चाहती है।
साथ ही सूत्र यह भी कहता है कि सोनम की यह फ़िल्म 1980 की फ़िल्म का रीमेक नहीं है। सोनम और उनकी बहन निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी की प्रबल प्रशंसक रही है। जिन्होंने फ़िल्म 'खूबसूरत' और मिली जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। इसीलिए उन्होंने फ़िल्म 'खूबसूरत' में सोनम का नाम मिली रखा है। उनकी यह फ़िल्म मुखर्जी के क्लासिक अंदाज से प्रेरित है। लेकिन यह फ़िल्म के मूल का रीमेक नहीं है।
Thursday, March 27, 2014 19:12 IST