Bollywood News


आइफा में सम्मानित होंगे शत्रुघ्न

आइफा में सम्मानित होंगे शत्रुघ्न
फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को अगले माह फ्लोरिडा के टांपा बे में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईआईएफए) के 15वें संस्करण में हिंदी फिल्मोद्योग में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। शत्रुघ्न को लेकर 'शान' और 'जमाना दीवाना' सरीखी फिल्म का निर्देशन कर चुके फिल्मकार रमेश सिप्पी ने यह घोषणा यहां गुरुवार को की।

सिप्पी ने भारतीय फिल्म के इतिहास में मील का पत्थर कही जाने वाली फिल्म 'शोले' का निर्देशन किया। उन्होंने यहां आइफा के लिए रखे संवाददाता सम्मेलन में कहा, "इस साल भारतीय सिनेमा में अद्वितीय योगदान के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को सम्मानित किया जाएगा।"

अमेरिका में आइफा का यह पहला साल है और यह फ्लोरिडा की टांपा बे (खाड़ी) में 23 से 26 अप्रैल तक आयोजित होगा।

अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्न को प्यार से 'शॉटगन' कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1970 में की। उन्हें 'कालीचरण', 'ब्लैकमेल', 'दोस्ताना' और 'शान' सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

End of content

No more pages to load