अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने देश में महिला केंद्रित फिल्मों की संख्या और प्रकृति की सराहना की है, लेकिन वह अफसोस जताती हैं कि वर्ष 2003 में उनके फिल्मोद्योग से जुड़ने से लेकर अब तक महिलाओं के पारिश्रमिक में कोई बदलाव नहीं आया है। कैटरीना ने कहा, "मैंने जब से फिल्मोद्योग में कदम रखा तब से अब तक महिला केंद्रित फिल्मों की संख्या में असाधारण बढ़ोतरी हुई है। 'क्वीन' फिल्म में कंगना, 'कहानी' में विद्या के लिए जिस किस्म की भूमिकाएं लिखी गई हैं, वे लाजवाब हैं..अब इसके कई आयाम हैं। हमारे सिनेमा ने एक लंबा रास्ता तय किया है।"
उन्होंने कहा, "लेकिन जो एक चीज नहीं बदली, वह है महिलाओं का मेहनताना। यहां अभी भी एक भारी असमानता है। चलिए देखते हैं कि उसके साथ क्या होता है।"
पूर्व में, कंगना और करीना कपूर अभिनेत्रियों के पारिश्रमिक को लेकर आवाज बुलंद कर चुकी हैं।
Saturday, March 29, 2014 19:07 IST