फिल्मकार आनंद गांधी का कहना है कि सफल स्वतंत्र फिल्म 'शिप ऑफ थीसिस' की निर्माता कंपनी, रीसाइकिलवाला लैब जल्द अपने दूसरे स्वतंत्र वृत्तचित्र के ट्रेलर का लोकार्पण करने के लिए तैयार है। फिलहाल इसका शीर्षक तय नहीं हुआ है। वर्ष 2013 में 'शिप ऑफ थीसिस' का निर्देशन कर चुके गांधी रीसाइकिलवाला लैब के मुखिया हैं, जो उनके प्रोडक्शन हाउस रीसाइकिलवाला फिल्म्स की एक शाखा है।
गांधी ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "शिप ऑफ थीसिस' के बाद रीसाइकिलवाला इसके दूसरे निर्माण का पहला ट्रेलर जारी करने के लिए तैयार है, जिसे बनते अब एक वर्ष से भी अधिक समय हो गया है।"
उन्होंने लिखा, "फीचर की लंबाई वाले वृत्तचित्र का निर्देशन खुशबू रांका ('कंटिन्युअम' की निर्देशक और 'शिप ऑफ थीसिस' की सह-लेखिका) और विनय शुक्ला ('ब्यूरोक्रेसी सोनाटा' के निर्देशक और 'शिप ऑफ थीसिस' के किरदार 'छारवका') द्वारा किया गया है।"
वृत्तचित्र के शीर्षक के साथ इसका पहली झलक वाला पोस्टर दो दिन में जारी होगा।
Monday, March 31, 2014 18:14 IST