सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कोचादैयां' के हिंदी ट्रेलर को महानायक अमिताभ बच्चन ने यहां रविवार जारी किया। मल्टीप्लैक्स में लांच के दौरान अमिताभ ने कहा, "शब्द बंटोरना और इसे एक साथ रख पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि एक महिला ने इसका निर्देशन किया है। सौंदर्या ने एक कदम आगे बढ़ाया है और साबित कर दिया है कि भारत में महिलाएं अपना सर्वश्रेष्ठ करने में समर्थ हैं।"
उन्होंने कहा, "रजनीकांत और मैं एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। हम परिवार जैसे हैं..हमने कई फिल्मों में साथ काम किया और वह बहुत ही विनम्र रहे हैं। जब हमें फिल्मों से हटकर समय मिलता है तो हम जिंदगी और सिनेमा के बारे में चर्चा करते हैं।"
बच्चन ने बताया, " 'रोबोट' के दौरान उन्होंने मुझे बताया कि वह अपने काम से ऊब गए हैं लेकिन मैंने उन्हें कहा, 'कृपया काम करना बंद न करें।' देखिए अब उन्होंने क्या निर्माण कर दिखाया है।"
लांच के मौके पर जया बच्चन, ऐश्वर्य राय बच्चन, काजोल और अनुपम खेर भी मौजूद थे।
हालांकि, फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सकीं।
Monday, March 31, 2014 18:24 IST