अमिताभ बच्चन ने पृथ्वी को बचाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धा जताते हुए वैश्विक पर्यावरण अभियान के तहत एक घंटे के लिए अपने घर की सभी बत्तियां बंद रखीं। अमिताभ ने इस बाबत माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, "पिछली रात (29 मार्च) पर्यावरण अभियान के तहत अर्थ डे के लिए रात 8.30 से लेकर 9.30 बजे तक मैंने अपने घर की सभी बत्तियां बंद कर दी थीं..आपने की?"
अर्थ ऑवर के मौके पर लोगों से पृथ्वी को बचाने के लिए उनके संकल्प के रूप में एक घंटे के लिए बत्तियां बंद करने के लिए कहा जाता है। अर्थ आवर हर साल मार्च में मनाया जाता है।
Monday, March 31, 2014 18:31 IST