जहाँ इस से पहले मई में हुए कान महोत्सव में कैट अपनी फ़िल्म 'बैंग बैंग' की शूटिंग की वजह से नहीं जा पाई थी, वहीं अब होने जा रहे महोत्सव को लेकर चर्चा है कि वह जाएंगी या नहीं।
वैसे अब कैट भी इन विज्ञापनों में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है जिसे पहले ऐश्वर्या राय, सोनम कपूर और फरीदा पिंटो भी कान महोत्सव में प्रस्तुत करने की आशा की जा रही है।
Monday, March 31, 2014 18:38 IST