जनवरी में अपनी फ़िल्म 'जय हो' के प्रोमोशन के दौरान ही सलमान खान ने अपने रियलिटी शो 'पांच का पंच' की घोषणा कर दी थी। कहा जा रहा है कि अब इस शो के लिए सलमान खान का गृह-निर्माण किसी चैनल की तलाश में है। जिसके लिए उन्होंने कई चैनलों को प्रस्ताव भी दिया है लेकिन किसी भी चैनल ने इसके लिए कोई खास रूचि नहीं दिखाई है।
इंडस्ट्री के एक आंतरिक सूत्र का कहना है, "निर्माण-गृह ने इस शो पर बहुत खोजबीन की है, जिसका शीर्षक 'पांच का पंच रखा गया है। वह शो एक पहले विषय के साथ बिलकुल तैयार है और इसके लिए बिग बॉस के चैनल समेत बहुत से चैनलों को प्रस्ताव भी दिया है। लेकिन कोई भी चैनल इस शो को लेने केलिए तैयार नही हुआ।
एक क्रू मेंबर के अनुसार, "हालाँकि चैनल को शो का विषय तो पसंद आ जाता है, लेकिन उनके साथ बजट की बाध्यता है। सलमान को यह शो इसलिए पसंद आया क्योंकि यह सामाजिक समस्याओं से जुड़ा हुआ है। लेकिन आमिर खान का 'सतयमेव जयते' इस से कहीं ज्यादा मनोरंजक है।"
कहा जा रहा है कि अब गृह-निर्माण इसके लिए किसी और चैनल की तलाश में जुट गया है। हालाँकि ज़ी टीवी के प्रोग्रामिंग हैड ने इस तरह की किसी बात के होने से इंकार किया है। वहीं सलमान के गृह-निर्माण से इस बारे में बात नहीं हो पाई है।
सलमान के शो को नहीं मिल रहे है खरीददार
Tuesday, April 01, 2014 17:24 IST


