जब से इलियाना, वरुण और नर्गिस ने एक साथ फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' में काम किया है, तभी से ये तीनों हर दम मस्ती के मूड में रहते है। जहाँ कुछ दिनों पहले ही वरुण और नर्गिस एक साथ मस्ती करते दिखे अब ऐसा ही कुछ वरुण और इलियाना ने भी किया।
वरुण और इलियाना दोनों ही अपनी इसी फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए 'बूगी वूगी' के सेट पर पहुंचे थे। जहाँ दोनों ने खूब मस्ती की और इलियाना ने वरुण का गला पकड़ लिया।
Tuesday, April 01, 2014 17:45 IST